उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के अपर जिला जज को 23 अगस्त को एक केस की सुनवाई के दौरान धमकी भरी कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को सीबीआई का इंस्पेक्टर बताया। इसके बाद अपर जिला जज थाने पहुंचे और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की। आपको बता दें कि पुलिस को तहरीर देते हुए अपर जिला जज ने बताया कि 23 अगस्त को वह कोर्ट में बैठकर केस की सुनवाई कर रहे थे। तभी उनके मोबाइल नंबर पर धमकी भरा कॉल आने लगा। अज्ञात व्यक्ति ने यह कॉल व्हाट्सएप के जरिए की थी। इसमें उस व्यक्ति का नाम हाडी राजपूत लिखा आ रहा था। कॉल आने वाले व्यक्ति ने खुद को सीबीआई का इंस्पेक्टर बताया। इसके बाद अपर जिला जज थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की, लेकिन सबसे बड़ी बात यह हैं कि 23 अगस्त को मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी थी। पुलिस ने मामले में चार दिन बाद आरोपी के खिलाफ मंगलवार की शाम को रिपोर्ट दर्ज की।
अपर जिला जज को व्हाट्सएप के जरिए मिली धमकी