उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना लिंक रोड क्षेत्र में स्थित गाजीपुर मार्ग कंट्री इन होटल के पास एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर कार पलट गई और क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में बैठे सभी घायलों को यशोदा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान 28 वर्षीय अमन चौधरी को मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि दिल्ली के सूरजमल निवासी अमन चौधरी अपने परिवार के साथ रहता था। वह सोमवार को यूएस में एमबीए की पढ़ाई करने जाने वाला था। शनिवार रात थाना लिंक रोड क्षेत्र गाजीपुर मार्ग कंट्री इन होटल में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने आया था। कंट्री इन होटल के पास वह कार टर्न ले रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी जिससे कार पलट गई और क्षतिग्रस्त हो गई। एसीपी ने बताया कि घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क हादसे में घायल अनुज के चार दोस्त अनंत जैन निवासी जागरण एंक्लेव दिल्ली, मुकुल त्यागी निवासी राम विहार दिल्ली, नैतिक निवासी वसुंधरा और अर्पित सेठ निवासी कृष्णनगर दिल्ली घायल हो गए और अमन की मौके पर ही मौत हो गई। एसीपी का कहना है कि अमन के परिजनों में अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है। ट्रक चालक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मामले के जांच कर रही हैं।
यूएस जाने से पहले दोस्तों के साथ पार्टी करने गए युवक की सड़क हादसे में मौत