उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के जिला प्रशासन की मौजूदगी में तीन साल की बच्ची का शव कब्र से निकल गया और उसे दोबारा डॉक्टर के पैनल के जरिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बच्चों का परिवार गाजियाबाद के घूकना का रहने वाला है। 15 जुलाई को वह शादी में गई थी जहां मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में उसे घर से अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई थी। शव गांव से दो किलोमीटर दूर मिला था। पोस्टमार्टम के आधार पर मेरठ पुलिस ने किसी जंगली जानवर द्वारा उठा कर ले जाने और मारे जाने की तथ्य दिए गए थे। जिससे परिवार संतुष्ट नहीं था। इसके बाद में परिवार ने अर्जी लगाकर फिर से पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की।
तीन साल की बच्ची का शव कब्र से निकालकर जांच शुरू