उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना नंदग्राम की पोश इलाके राज नगर एक्सटेंशन की सोसाइटी में रहने वाली महिला ने बीती 21 तारीख को एसिड अटैक की शिकायत नंदग्राम थाने में दर्ज कराई। एसिड अटैक जैसी गंभीर वारदात को सुनकर पुलिस तुरंत हरकत में आई इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। आपको बता दें कि पुलिस ने जब अपनी जांच आगे बढ़ाई तो उसे शुरुआती जांच में ही कुछ संदेह तथ्य नजर आने लगे। क्योंकि जब पुलिस मेडिकल के लिए महिला को डॉक्टर के पास लेकर पहुंची तो बर्न इंजरी मात्र 6 से 8% की थी फिर डॉक्टर की टीम ने यह भी बताया कि एसिड बेहद हल्की क्वालिटी का था जिससे नुकसान होने की संभावना कम थी। इसके बाद पुलिस ने अन्य बिंदुओं पर काम करना शुरू किया। तो पूरा राज खुल गया दरअसल प्रियंका नाम की महिला की शादी 2018 में अर्पित कौशिक नाम के युवक से हुई थी। कुछ दिन सब कुछ सही रहने के बाद दोनों के बीच अनबन रहने लगी। इस बीच प्रियंका की नजदीकी पुलकित नाम के व्यक्ति से भी बढ़ गई जिसके कारण प्रियंका ने अर्पित से छुटकारा पाने के लिए पुलकित और उसके साथी अंकित से मिलकर पूरी साजिश रची जिसमें उसकी योजना अपने पति अर्पित और पुलकित की पत्नी और उनके रिश्तेदारों को रास्ते से हटाने की थी। पुलिस ने सीसीटीवी सर्विलेंस और घटनाक्रम को जोड़ते हुए पूरे राज से जब पर्दा हटाया तो पीड़िता ही पूरी साजिश की मास्टरमाइंड निकली। जो महिला पहले पीड़िता साबित करने में लग रही थी वहीं अब आरोपी बनी पुलिस की हिरासत में खड़ी दिखाई दे रही है। पुलिस ने इन्हे जेल भेज दिया है।
महिला पर एसिड अटैक का मामला, पीड़िता ही निकली पूरे मामले की मास्टरमाइंड