उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के चौपला फ्लाईओवर पर गुरुवार की सुबह करीब 9:00 बजे एक टाटा नैनो कंटेनर से टकरा गई। सड़क हादसे के दौरान गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई जबकि उसमें सवार महिला पशु चिकित्सा घायल हो गई। सूचना पाकर थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गाजियाबाद निवासी दीपांशी पत्नी गौरव पशु चिकित्सा हैं जिनकी तैनाती फिलहाल जनपद अमरोहा के धनोरा में डिप्टी सीवीओ के पद पर है। गुरुवार की सुबह वह अपनी कार में सवार होकर धनोरा जा रही थी। जैसे ही उनकी गाड़ी चोपला फ्लाईओवर पर पहुंची तो एक कंटेनर से कार टकरा गई। इस दौरान महिला पशु चिकित्सक दीपांशी घायल हो गई। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।
गाजियाबाद निवासी डिप्टी सीवीओ बाबूगढ़ में सड़क हादसे का शिकार