हाइराइज सोसायटी में रहने वाले लोगों को करना पड़ रहा कठिनाइयों का सामना



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद हाइराइज़ सोसाइटीज के लिए जाना जाता है। यहां गगन चुभी इमारतें लोगों को अपनी और आकर्षित करती है लेकिन इन चकाचौंध भरी इन इमारतों में बेसिक समस्याओं का अभाव होने से लोग बहुत परेशान हैं। हिमालय तनिष्क सोसाइटी में लिफ्ट, सिक्योरिटी और कूड़े का निस्तारण ना होने से लगभग 350 परिवार कठिनाइयों का सामना करने के लिए मजबूर हैं। आपको बता दें कि राजनगर एक्सटेंशन में हिमालय तनिष्क सोसाइटी के 350 परिवारों ने रविवार को अपनी बेसिक नीड्स को लेकर प्रदर्शन किया। दरअसल किन्हीं कारणों की वजह से सोसाइटी में इलेक्शन नहीं हो सका। जिसके बाद प्रशासन ने छह सदस्यों की एक टीम बनाई। जिसे साइनिंग अथॉरिटी दी गई, लेकिन विपक्ष के लोगों ने कोर्ट से स्टे आर्डर ले लिया और छह सदस्यों की टीम को निष्क्रिय कर दिया जिसके बाद सोसाइटी में बेसिक नीड्स जैसे लिफ्ट, कूड़ा और सिक्योरिटी वेंडर्स की पेमेंट रुक गई। अब सोसाइटी में न तो लिफ्ट काम कर रही है और न ही जनरेटर चल रहा है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।