उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना खोड़ा की रहने वाली एक युवती ने 17 अगस्त को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की लटकी लाश देख परिजनों के होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर गाजियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। साथ ही मोबाइल आदि को कब्जे में ले लिया। जब पुलिस ने मोबाइल का लॉक खोला तो पता चला कि मृतका ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पुरुष मित्र नितेश निषाद को बताया है। पुलिस को इस दौरान मोबाइल में एक वीडियो मिला जिसमें मृतका ने नितेश निषाद को मृत्यु का कारण बताते हुए उस पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया और वीडियो में फांसी लगा रही थी। मृतका के पिता सुरेशानंद जोशी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नितेश निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि 19 अगस्त को थाना खोड़ा पर सुरेशानंद जोशी ने एक तहरीर दी और बताया कि उसकी बड़ी बेटी ने 17 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब पीड़िता के मोबाइल के लॉक को खोला गया तो उसमें मिला वीडियो देखकर सभी दंग रह गए। मृतका ने अपनी मौत का कारण नितेश निषाद को बताया था और उस पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए वह वीडियो में फांसी लगा रही थी जिसके बाद पुलिस ने तत्काल में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी नितेश निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
युवती ने फांसी लगाकर दी जान, वीडियो के आधार पर आरोपी गिरफ्तार