काम खत्म कर घर लौट रही युवती के साथ छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार क्षेत्र के रहने वाली युवती के साथ बाइक सवार युवको द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। युवती के भाई द्वारा विरोध करने पर बाइक सवार युवकों ने मार पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद युक्ति ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि युवती ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि युवती काम खत्म कर अपने भाई के साथ घर जा रही थी। तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनका पीछे किया और गाली देते हुए युवती का हाथ पकड़ लिया। युवती के भाई ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मार पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि मामले में युवती ने थाने में तहरीर दी है। युवती की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।