पश्चिम बंगाल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के विरोध में देशभर में प्रदर्शन



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद में डॉक्टर्स का शनिवार को भी विरोध किया। कोलकाता में छात्रा के साथ हुए रेप के मामले में गाजियाबाद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले डॉक्टर्स ने ओपीडी सेवाएं बंद कर रखी है। अब ये आंदोलन बड़ता नजर आ रहा है। डॉक्टर्स की मांग है कि हमारी सुरक्षा के लिए सरकार को कानून बनाना चाहिए ताकि महिला और पुरुष चिकित्सकों की सुरक्षा की जा सके। इस दौरान सभी चिकित्सकों ने we want justice के नारे भी लगाए। प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स ने बताया कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बर्बरता हुई है वो बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं की जाएगी। हम लोग अपने घरों से दूर रहकर आम जनता की सेवा करते हैं। हमारी सेफ्टी के विषय में कोई ध्यान नहीं देता है। गौरतलब है कि 8-9 अगस्त की रात राधा गोविंद मेडीकल कॉलेज में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के साथ पहले रेप हुआ बाद में उसकी बर्बरता से हत्या कर दी गई जिससे पूरे देशभर में आक्रोश व्याप्त है।