उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाज़ियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में साइकिल से नानी के घर जा रही 11वीं की छात्रा से स्कूटी सवार युवक ने छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं आरोपी ने करीब 200 मीटर तक युवक का पीछा भी किया। घर पहुंचने पर युवती ने परिजनों को आपबीती बताई जिसके बाद स्वजनों ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाही की मांग की है। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार की शाम उसकी 18 वर्षीय बेटी साइकिल पर सवार होकर हिसाली मार्ग से होते हुए एक कॉलोनी में अपनी नानी के यहां जा रही थी। तभी स्कूटी सवार युवक ने उसका पीछा करना शुरु किया। छात्रा से आगे स्कूटी निकाल कुछ दूरी पर जाकर रुक गया और छेड़छाड़ की। जानकारी के अनुसार, छात्रा 11वीं कक्षा में पढ़ती हैं। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि स्वजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं।
11वीं की छात्रा का पीछा कर की छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार