महिला के साथ हुई 13 लाख रुपए की ठगी, तनाव में आकर दी जान



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में एक महिला के साथ 13 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। महिला के साथ हुई ठगी के बाद से वह काफी तनाव में रहने लगे और 13 सितंबर सुबह साढ़े दस बजे महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला के पति ने थाने में दंपति के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि महिला के पति विकास बाना ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी दीपा घर पर ही जन सेवा केंद्र चलाती थी। वर्ष 2023 में दिलशाद गार्डन में दीपा की मुलाकात संदीप सिवाल और उसकी पत्नी यशी से हुई थी। धीरे-धीरे जान पहचान हो जाने के बाद संदीप और उसकी पत्नी यशी, दीपा के पास राशन कार्ड बनवाने के लिए आए थे। इसी दौरान संदीप ने अपने जीजा को गृह मंत्रालय में तैनात होना बताकर उनकी नौकरी रक्षा मंत्रालय में लगवाने का झांसा दिया। इसके बाद दीपा ने अपने दोनों बच्चों और भाई के भी दोनों बच्चों का केवी स्कूल में एडमिशन कराने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने नौकरी और दाखिले की एवज में अलग-अलग बार में उनसे करीब 13 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। बिना के तहत सती ने उन्हें फर्जी जॉइनिंग लेटर और अन्य दस्तावेज दे दिए। बाद में जब पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ। तब महिला ने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने पैसे देने से इनकार कर दिया जिसकी वजह से महिला तनाव में रहने लगी। आरोपी संदीप और उसकी पत्नी यशी के प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने 13 सितंबर की सुबह साढ़े दस अपनी जान दें दी। एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मृत पीड़िता के पति की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जल्द ही आरोपियों को पड़कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Popular posts
चॉकलेट हब आपके लिए लाया हैं नए अंदाज में बेहतरीन वेराइटिस: 9313187726
Image
मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले गैंग का किया भांडाफोड़, पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से जावेद को किया गिरफ्तार01
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
ग़ाज़ियाबाद: दबंगों ने जन्मदिन पर कट्टा से काटा केक, किया गुंडागर्दी का प्रदर्शन, वीडियो वायरल
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image