इंदिरापुरम अहिंसा खण्ड 2 TNT सोसायटी के बिल्डिंग की दीवार से गिरा टिन सेट



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम अहिंसा खण्ड 2 TNT सोसाइटी के निर्माण बिल्डिंग की दीवार से टिन सेट का लोग घरों पर आकर गिर गया। हालांकि गनीमत रही की किसी की जान माल की हानि नहीं हुई। लोगों ने मौके पर पुलिस को बुलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। आपको बता दें कि लोगों का आरोप है कि अभी भी हमारे घरों पर जो टिन सेट बिल्डिंग की गिरी है। उसमें से करंट आ रहा है और चिंगारी आ रही है। यहां पर एक बिजली का खंभा गिरा हुआ है जो कि कभी भी करंट की चपेट से कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिसे जान माल का भी खतरा बना हुआ है। फिलहाल लोगों ने TNT सोसाइटी के गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है लोगों का आरोप है कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक इसी प्रकार से प्रदर्शन करते रहेंगे हालांकि मौके पर पुलिस प्रशासन का एक जथा मौजूद है जो कि लोगों को समझ कर हटाने का प्रयास कर रही है।

Popular posts
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image