शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 65.80 लाख रुपये की ठगी, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के इंदिरापुरम में साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर तीन लोगों से लगभग 65.80 लाख रुपये की का मामला सामने आया है। इन मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठगी का शिकार हुए लोगों में इंदिरापुरम के ज्ञानखंड निवासी संकथा प्रसाद और मुरादनगर के बीटेक छात्र गोविंद चौहान सहित भीमनगर निवासी उदित कुमार चौहान शामिल हैं।

पहला मामला: 52.59 लाख रुपये की ठगी

संकथा प्रसाद ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सोशल साइट के जरिए उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जिसने खुद को एक नामी कंपनी का अधिकारी बताया। उसने संकथा को शेयर बाजार में निवेश करने का सुझाव दिया और एक ग्रुप से जोड़ दिया। ग्रुप में अन्य लोग भी निवेश के बारे में चर्चा कर रहे थे, जिससे संकथा को झांसे में आ गए। आरोपी ने एक एप डाउनलोड कराकर संकथा से वॉलेट बनवाया और निवेश के लिए पहले 30 हजार रुपये जमा कराए। शुरुआती निवेश पर वॉलेट में दिख रही तेजी से वृद्धि ने उन्हें और अधिक पैसे निवेश करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में उनसे कुल 52.59 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिए गए। जब संकथा ने राशि निकालने की कोशिश की तो संपर्क टूट गया।

दूसरा मामला: बीटेक छात्र से 6.33 लाख की ठगी

मुरादनगर स्थित काइट कॉलेज में पढ़ रहे बीटेक के छात्र गोविंद चौहान ने बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से निवेश के गुर सीखने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने खुद को निवेश कंपनी का अधिकारी बताकर गोविंद से संपर्क साधा और अपने खाते में 6.33 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

तीसरा मामला: भीमनगर निवासी से 6.88 लाख रुपये की ठगी

भीमनगर निवासी उदित कुमार चौहान को घर बैठे मोटी कमाई का झांसा देकर ठगों ने 6.88 लाख रुपये की ठगी की। जब उदित ने अपनी राशि वापस मांगी तो ठगों ने और पैसा जमा करने की बात कही, तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

सच्चिदानंद, एडीसीपी क्राइम ने बताया कि निवेश के नाम पर लोगों से ठगी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। तीनों मामलों में पुलिस द्वारा ठगी की रकम को फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है।