उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : गाजियाबाद नगर निगम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर और स्वछता अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर प्लोगरन कार्यक्रम का आयोजन किया इसमें लोगों ने चलते हुए सांकेतिक तौर पर सड़कों पर से कूड़ा को इकट्ठा करते हुए कार्यक्रम में भाग लिया। गाजियाबाद की नगर निगम की मेयर सुनीता दयाल ने कहा कि नगर निगम द्वारा कार्यक्रम के इस मौके पर लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई और उनसे स्वच्छता की मुहिम में अन्य लोगों को जोड़ने के लिए भी कहा गया।वहीं नगर निगम के कर्मचारियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। वहीं हिडेन किनारे आयोजित इस कार्यक्रम में गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग मेयर सुनीता दयाल समेत नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया और हवा में गुब्बारे भी छोड़े। वहीं मेयर और संसद द्वारा वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया। नगर निगम के नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्लॉग रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी उसको भी 10 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में स्वच्छता मिशन को घर-घर तक पहुंचाने के लिए यहां हिंडौन के नारे साफ-सफाई का आयोजन किया गया। नगर आयुक्त भारत सरकार द्वारा स्वच्छमेव जयते का जो मैसेज दिया जा रहा है उसे जन-जन तक पहुंचाया जाए वहीं नगर आयुक्त ने हिंडन का प्रदूषण दूर करने के प्रयास किया जा रहे हैं। यहां दो एसटीपी प्लांट को शुरू किया गया है अन्य जगह हिंडन में गिरने वाले नालों पर भी निगरानी की जा रही है। हिंडन 300 किलोमीटर के दायरे में बहती है ऐसे में यदि जहां-जहां से यह बहकर आ रही है। सभी एजेंसिया इस पर ध्यान दें तो इसे साफ जरूर बनाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नगर निगम ने आयोजित किया प्लॉग रन स्वच्छता अभियान