उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर (छोटा हरिद्वार) नहर पर गणेश विसर्जन के पांचवे दिन भी भक्तों की भीड़ उमड़ी। साथ ही ग़ाज़ियाबाद पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाला हुआ है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौजूद है और शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन कराया जा रहा है। गाज़ियाबाद मे बड़े ही धूमधाम से गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की मूर्ति को जगह-जगह पंडालों मे बैठाया गया जिसके पश्चात गाज़ियाबाद में बुधवार को 5वें दिन भारी संख्या में लोग कोनो-कोनो से गणेश भगवान की मूर्ति विसर्जन के लिए छोटे हरिद्वार मुरादनगर पहुँचे। पुलिस प्रशासन की बात करें तो चप्पे चप्पे पर पुलिस के पैनी नज़र बनी हुई है। एनडीआरएफ की दो टीमों को भी विसर्जन स्थल पर तैनात किया हुआ है। ग़ाज़ियाबाद के जगह-जगह से विसर्जन के लिए ढोल नगाड़ों व डीजे के साथ विसर्जन के लिए आ रहे है।
गणेश विसर्जन के लिए पांचवे दिन छोटे हरिद्वार मुरादनगर में भक्तों की उमड़ी भीड़