निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षण की नई तकनीकियों से शिक्षकों को किया प्रशिक्षित



उत्तर प्रदेश, बुलंदशहर (डेस्क) : निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित के कौशल विकास हेतु प्राथमिक शिक्षकों  एवं शिक्षा मित्रों का चार दिवसीय F.L.N प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी बीबीनगर बुलंदशहर के सभागार कक्ष एक व दो में प्रारंभ हुआ। इस दौरान प्रशिक्षण में रीमिडियल शिक्षण, पुनरावृत्ति, आकलन, समूह चर्चा, शिक्षण योजना, चार्ट पर चर्चा, T.L.M के माध्यम से शिक्षण आदि पर चर्चा हुई। प्रशिक्षण में विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। आपको बता दें कि प्रशिक्षण का उद्देश्य परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की भाषा और गणित विषय के कौशल को विकसित करने हेतु शिक्षकों को शिक्षण की नवीन तकनीकियों से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण एम.टी (ए.आर.पी.) देवेंद्र प्रताप सिंह, सुमन लता, अनुपम सक्सैना, अकबर अली द्वारा दिया गया।