उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने जमीन दिलाने का झांसा देकर कारोबारी से एक करोड़ रुपए ठगने के मामले में महिला समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हापुड़ के कप्तान के आदेश पर यह कार्रवाई की है। तीर्थ पुत्र रघुवीर निवासी गांव बरकली नेकपुर मेरठ ने बताया कि उसका अपना कारोबार है। उसकी जान पहचान गाजियाबाद के गोविंदपुरम निवासी राजकुमार और देहरा निवासी अनीस से थी। दोनों प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। राजकुमार और अनीस ने उसे भूमि दिलाने के नाम पर धौलाना के गांव खिचरा में महिला राजदुलारी से मिलवाया और बताया कि वह अपनी भूमि को बेचना चाहती है। दोनों लोगों की मौजूदगी में राजदुलारी से जमीन का सौदा एक करोड़ रुपए में तय हुआ। आरोप है कि 75 लाख रुपए नकद और 25 लाख रुपए चेक के माध्यम से दिए गए। आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसके साथ ठगी की। पुलिस ने मामले में महिला समेत तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गाजियाबाद: ज़मीन दिलाने का झांसा देकर एक करोड़ रुपए हड़पने का आरोप