उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाज़ियाबाद से सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में एलएलबी में दाखिले के लिए पंजीकरण 8 सितंबर तक होंगे। उसके बाद पहली मेरिट जारी कर दी जाएगी। साथ ही सीसीएसयू से जुड़े कॉलेज में बीएड दाखिले के लिए पंजीकरण की आज लास्ट तारीख है। इसके बाद बीएड स्पेशल एजुकेशन की पहली मेरिट जारी होगी। आपको बता दें कि सीसीएसयू के प्रवक्ता मितेंद्र कुमार का कहना है कि बीएड स्पेशल एजुकेशन में दाखिले के लिए पंजीकरण 22 जुलाई से शुरू हो गया था इसके बाद यूनिवर्सिटी ने पंजीकरण करने के लिए 5 सितंबर आखिरी तारीख रखी थी। इसके बाद बीएड स्पेशल एजुकेशन की पहली मेरिट जारी की जाएगी। वहीं एलएलबी में दाखिले के लिए पंजीकरण कराने की आखिरी तारीख आठ सितंबर है। आठ सितंबर के बाद से एलएलबी में पंजीकरण कराने का मौका नहीं मिलेगा। अगर किसी छात्र-छात्रा के पंजीकरण कराने में फॉर्म में कोई त्रुटि रह गई है तो वह त्रुटि को जल्द ही दूर करने लें।
एलएलबी और बीएड स्पेशल एजुकेशन में दाखिले के लिए पंजीकरण अंतिम चरण में