उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्रान्तर्गत पार्श्वनाथ पैराडाइज सोसाइटी के गेट का होना पाया गया। पार्श्वनाथ पैराडाइज सोसाइटी में रहने वाले पवन कुमार के द्वारा सिक्योरटी गार्ड अपूर्व मिश्ना को टक्कर मारने के बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी और सिक्योरटी गार्ड सुपरवाईजर प्रवीन कुमार व एक अन्य सिक्योरटी गार्ड अक्षय कुमार के द्वारा पवन कुमार के साथ मारपीट की गई। बाद में दोनो पक्षों के द्वारा आपसी समझौता कर लिया गया। किसी भी पक्ष के द्वारा उक्त घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई। वीडियो का संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले प्रवीन कुमार, अक्षय कुमार को हिरासत में लिया गया है। दोनों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
टक्कर मारने को लेकर हुआ विवाद, गॉड सुपरवाइजर व सिक्योरिटी गार्ड हिरासत में