उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना मोदीनगर निवाड़ी क्षेत्र के गांव पूठरी में एक परिवार ने घर पर पलायन के पोस्टर चस्पा किया है। साथ ही निवाड़ी पुलिस पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया गया है। मकान पर लगे पलायन के पोस्टर के फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आपको बता दें कि थाना निवाड़ी क्षेत्र के गांव पूठरी के सुरेश के मुताबिक वे घर में अन्य परिवार के सदस्यों के साथ रहते हैं। पड़ोसी के कुछ लोगों ने पिछले कई साल से उन्हें परेशान कर रहे है। आए दिन उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हैं। पीड़ित ने कई बार थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर उन्होंने अपने घर के गेट पर पलायन के पोस्टर चस्पा चिपकाए है।
परिजनों ने घर पर पलायन के पोस्टर किए चस्पा