उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया हैं। फायरिंग के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी हैं। आपको बता दें कि ट्रांस हिंडन क्षेत्र में बदमाश चेन स्नेचिंग जैसी घटना को अंजाम दे रहा था। इसी दौरान पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस बीच बदमाश पुलिस को देख कच्चे रास्ते से भागने लगे। तभी पुलिस को अचानक बदमाश पर शक हुआ तो पुलिस ने अपराधी का पीछा किया। इसके बाद अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरु कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने बदमाश को मुंह तोड़ जवाब दिया। इसी बीच बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
चेन स्नेचिंग से हुई पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार