पुलिस ने चेन स्नेचिंग के दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार, चोरी के दो मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल बरामद



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना विजय नगर पुलिस द्वारा लगातार लूट और स्नेचर की वारदात को अंजाम देने वाले दो अपराधियो से पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसमे मोनू को पैर में गोली लगी है और साथ ही दूसरा साथी दीपक को भी गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनो अपराधी क्षेत्र में लूट और स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे है जिनकी लोकेशन डीपीएस सिद्धार्थ विहार है। पुलिस ने दोनो अभियुक्तों का पीछा किया तो दोनो पुलिस को आता देख भागने लगे और मोटरसाइकिल से गिर गए और अपने आप को घिरता देख पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया जवाबी फायरिंग में पुलिस ने गोली चला दी जिससे एक बदमाश मोनू के पैर में लग गई और दूसरा साथी दीपक गिरफ्तार किया गया है जानकारी देते हुए एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनो शातिर किस्म के लुटेरे और स्नेचर है जिनके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।