उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : गाज़ियाबाद में शुक्रवार की देर शाम मुस्लिम बहुल इलाका केलभट्टा में युवा शक्ति दल के नेता पूर्व उम्मीदवार बसपा शहर सीट रवि गोतम ने यति नरशिंगाननंद दुवारा मोहमंद साहब पर दिए आपतिजनक बयान का विरोध किया। इस बयान को लेकर उनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज हो गई थी। अक्सर विवादों में रहने वाले महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरी ने फिर विवाद खड़ा कर दिया और ये बयान मोहमंद साहब को लेकर दिया है जिसको लेकर युवा शक्ति दल के नेता ने कैला भट्ट में बड़ी पंचायत की और इस बयान की मुख़ालपत की भीड़ से आवाज़ उठी। अमन और शांति क़ायम रहनी चाहिए इस लिए यतिनानाद पर एनएसए लगाने की माँग की जाती हैं। इस मुस्लिम समाज के लोग इस बयान से काफ़ी आहत नज़र आए।
युवा शक्ति दल के नेता ने कैला भट्ट में बड़ी पंचायत की