उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के अंतर्गत विधायक कॉलोनी के पास झुग्गी झोपड़ी बनकर रह रहे 30 वर्षीय राजू प्रजापति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि विधायक कॉलोनी के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक राजू के परिजनों का कहना है कि मंगलवार को उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद राजू ने चंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार राजू मूलरूप से ग्राम पनवाड़ी थाना भगवा जिला छतरपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला था। एसीपी का कहना है कि मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। पति-पत्नी में हुए विवाद का कारण पता किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पत्नी से किसी बात को लेकर हुआ विवाद, पति ने लगाई फांसी