उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र में एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक विशेष सर्च अभियान चलाया। यह अभियान चांदमारी इलाके में आयोजित किया गया। जहां पुलिस ने कई संदिग्ध स्थानों पर तलाशी ली। आपको बता दें कि इस अभियान के दौरान पुलिस ने नशीले पदार्थों के सेवन और बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की। पुलिस ने स्थानीय निवासियों से भी सहयोग मांगा और नशे के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।
नशे के खिलाफ विजयनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई