उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : गांधी जयंती के अवसर पर गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने शिक्षा की समानता और गुणवत्ता की मांग को लेकर एक प्रभावशाली "शिक्षा क्रांति सत्याग्रह" पदयात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा गांधी पार्क लोहिया नगर से शुरू होकर घंटाघर तक पहुंची। जहां शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों ने "एक देश, एक शिक्षा, एक बोर्ड" के नारे के साथ सरकार से अपील की कि सभी छात्रों को समान शैक्षणिक अवसर प्रदान किए जाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भेदभाव खत्म होना चाहिए ताकि हर बच्चा अपने अधिकारों का लाभ उठा सके।
गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने गांधी जयंती के अवसर पर निकाली पदयात्रा