अचानक आग लगने से पांच लाख का माल जलकर राख



हापुड़ के पीर बाहुद्दीन मौहल्ले में रविवार की अपराह्न प्लास्टिक के माल से भरे एक गोदाम में भयंकर आग लगने से करीब पांच लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें दूर तक देखी गई।


गोदाम के मालिक नरेश कुमार व उसके बेटे विपिन कुमार ने बताया कि गोदाम की छत नहीं है और गोदाम पर कोई बिजली का कनैक्शन नहीं है। पता नहीं आग कैसे लग गई। जहां आग लगी वहां पर लोगों की भीड़ लग गई।


आग की


इतनी भयंकर थी कि हर कोई इसे बुझाने का प्रयास करने लगा। गोदाम के आस-पास के मकानों की छतों से लोगों ने बाल्टियों से आग पर पानी डाला। नगर पालिक की सैनिटाईज करने वाली मशीन की मदद से भी आग पर पानी डाला गया।


मौके पर पहुंची दमकल ने पानी डालकर आग पर काबू पाया लेकिन गोदाम में रखा 5 लाख रुपए का माल जल कर राख हो गया।