दादाबाड़ी सहित 3 कोरोना मरीज मिले ,पांच इलाके हुए अनसील

दादाबाड़ी सहित 3 कोरोना मरीज मिले ,पांच इलाके हुए अनसील
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ में मंगलवार की सुबह तक  3 कोरोना संक्रमण मरीज मिले है। जिनका विवरण इस प्रकार है। दादाबाड़ी हापुड़ में दो,विवेक विहार हापुड़ में एक,। कुल मिला कर 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।  इसके अतिरिक्त जिलाप्रशासन न ेगांव असौड़ा, सर्वोदय नगर पिलखुवा, कोठी गेट हापुड़, आर्य नगर पिलखुवा, पिपलेड़ा को अनसील कर दियाह ै। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है।