झारखंड, देवघर (उत्तम/डेस्क) : जनपद देवघर के थाना देवघर के
अंतर्गत बेलाबगान दुर्गाबाड़ी मोहल्ला निवासी ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा का
गुरुवार को दो युवकों ने मोबाइल छीन लिया। इसके बाद छात्रा थाने पहुंची और दोनों युवकों के खिलाफ छात्रा ने थाने में
रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि ट्यूशन
पढ़ने जा रही बेलाबगान दुर्गाबाड़ी मोहल्ला निवासी छात्रा का गुरुवार की दोपहर बाद
करीब 3:30
बजे अचानक दो युवकों ने आकर मोबाइल छीन लिया। इस मामले में छात्रा
सानिया सुमन ने नगर थाने में दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है
और छात्रा ने नगर थाना प्रभारी से न्याय की मांग की है। पुलिस दोनों आरोपियों का
जांच कर रही है।