कांग्रेस नेता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कांग्रेसी

कांग्रेस नेता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कांग्रेसी
हापुड़,सीमन(ehapurnews.com):  हापुड़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नगरपालिका के भूतपूर्व डिप्टी चेयरमैन किशन बाठला  की अंतिम यात्रा व उनके अंतिम संस्कार में कांग्रेस नेताओं ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 70 वर्षीय किशन बाठला का शनिवार को हृदयगति रुकने  के कारण आकस्मिक निधन हो गया था। किशन बाठला के निधन की अचानक खबर सुनकर शहर के लोगों व कांग्रेसियों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम दर्शन करने के लिए कांग्रेस जन रविवार को स्वर्ग आश्रम रोड स्थित चौराखी पहुंचे और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। किशन बाठला के पार्थिव शरीर को कांग्रेसी ध्वज में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। उनके अंतिम संस्कार व अन्तिम यात्रा में बदरुद्दीन कुरैशी, अंकित शर्मा, सेंसर पाल सिंह, रघुवीर सिंह एडवोकेट, यशपाल सिंह ढीलौर, विक्की शर्मा, धर्मेंद्र कश्यप, अमित सैनी, गौरव गर्ग,प्रदीप कश्यप, सुमित कुमार,विवेक शर्मा,इंद्रराज बांगा,रतनलाल पार्चा,एहतेशाम कुरैशी,राजमोहन सिंह रौतेला,सुखपाल गौतम,निसार खान,फरदीन,इलियास,महेश शर्मा आदि कांग्रेसी शामिल हुए।