उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित बालाजी एनक्लेव में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक चलती क्विड गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया जिससे गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आपको बता दें कि गोविंदपुरम इलाके के एनक्लेव में एक क्विड गाड़ी में अचानक आग लग गई आग की लपटे इतनी तेज थी कि पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। घटना के समय स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। आसपास के निवासियों ने तुरंत घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर पानी डालकर काबू पाया। लेकिन, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
चलती क्विड गाड़ी में लगी आग, धू-धू कर जली
• सत्य प्रकाश सीमन
