शराब से हुई 11 मौतों को आबकारी अफसर ने झूठलाया

शराब से हुई 11 मौतों को आबकारी अफसर ने झूठलाया
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के बृजघाट गंगातट पर कथित शराब का सेवन करने से 48 घंटे में हुई 11 लोगों की संदिग्ध मौत पर आशंका के बादल मंडरा रहे है। आबकारी विभाग 11 लोगों की  शराब पीने से हुई मौतों को झूठला रहा है और इन मौतों को स्वाभाविक- व  बीमारीे से होना बता रहा है।
   जिला प्रशासन ने 11 लोगों की मौत की घटना की मैजिस्ट्रेटरियल जांच के आदेश दिए है। गढ़मुक्तेश्वर के उपजिलाधिकारी विशाल यादव को न्याययिक मैजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है।