नाबालिका के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, किया ब्लैकमेल



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना डासना में एक किशोरी के साथ उसके दोस्त ने दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया हैं। किशोरी के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। आपको बता दें कि एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि आरोपी सुहैल को पुलिस ने पकड़ लिया हैं। साथ ही उसके फोन को अपने कब्जे में ले लिया हैं। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी सुहैल ने बताया कि किशोरी उसके स्कूल के पास ही दूसरे स्कूल में पढ़ती थी। दोनों में दोस्ती हो गई। आरोपी, नाबालिका को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म कर वीडियो भी बना ली। वीडियो को आरोपी ने अपने दोस्तों को भी शेयर की। एसीपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।