ग्रामीण से बंदूक लूटी
हापुड़, सीमन : थाना हाफिजपुर के अंतर्गत एक गाड़ी में सवार चार बदमाश एक व्यक्ति से बंदूक,एक हजार रुपए,बैग आदि लूट कर ले गए।
थाना गुलावठी के गांव चिड़ावक का इकबाल अहमद घर जाने के लिए गुरुवार की रात मोडी ओवर ब्रिज के निकट खड़ा था कि वह एक आल्टो कार में सवार हो गया जिसमें चार अन्य भी सवार थे। चालक गाड़ी को मोड़ी के पास आम के बाग में ले गया और इकबाल से बंदूक,मोबाइल,पर्स व एक हजार रुपए नकद लूट लिए और इकबाल को धक्का देकर फरार हो गए।
ग्रामीण से बंदूक लूटी