कावडियों की सेवा में स्वास्थ्य विभाग में मुस्तैद



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के स्वास्थ्य विभाग भी कावड़ियों की सेवा में लगी हुई है। पैदल यात्रा करने वाले कांवड़ियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। इसके साथ ही एंबुलेंस भी तैयार की गई है। जो किसी भी आपातकाल स्थिति में मौके पर पहुंच जाएगी। आपको बता डे कि गाजियाबाद के सीएमओ अखिलेश मोहन मिश्रा ने बताया कि कावड़ियों को ध्यान में रखते हुए 25 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। साथ ही 200 डॉक्टरों की तैनाती भी की गई है। कावड़ रूट पर पड़ने वाली निजी अस्पतालों को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी भी कवड़िया की तबीयत खराब होती है। अगर उसे एडमिट करना पड़ता है तो कावड़ियों से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा नि:शुल्क सवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। कावड़ियों के लिए 180 बेड आरक्षित किए गए हैं।