अक्षय मैन आफ दी मैच

 अक्षय मैन आफ दी मैच

हापुड़, सीमन:हापुड़ में नवज्योति कॉलोनी व एस एन क्लब के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।एस एन क्लब के कप्तान कुलदीप सिंघल नें टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।नवज्योति कॉलोनी नें गौरव शर्मा के 74 व पारस के 28 रनों की बदौलत 20 ओवर में 159 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस एन क्लब के विकेट लगातार गिरते रहे मगर अक्षय चौधरी नें एक छोर संभाले रखा और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से एस एन क्लब को एक बॉल रहते दो विकेट से जीत दिला दी।अक्षय चौधरी नें 67 बॉल पर 110 रनों की नाबाद पारी 9 चौके व 8 छक्कों की मदद से खेली।एस एन क्लब की तरफ से अंकुश चौधरी 1,संजय त्यागी 1,मोहित 1,कपिल शर्मा 1व अक्षय चौधरी नें 1 विकेट चटकाया।अक्षय चौधरी को उम्दा प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।