होटल में रंगरेलियां मनाते पकड़ा प्रेमी युगल

 होटल में रंगरेलियां मनाते पकड़ा प्रेमी युगल
हापुड़, सीमन : अपने पति व बच्चों को धोखा देकर एक महिला प्रेमी संग रंगरेलियां मनाने होटल जा पहुंची,जहां पति ने दोनों को पकड़ कर जमकर धुना।
   हापुड़ के रेलवे रोड पर स्थित एक होटल में सोमवार की सुबह एक महिला अपने प्रेमी के बुलावे पर पहुंच गई। इस होटल के प्रेमी ने कमरा पहले से बुक करा रखा था। महिला  का सुबह-सुबह घर से यू निकलना,पति को संदेह के घेरे में ले आया। पति अपने बच्चों के साथ होटल जा पहुंचा और पत्नी को प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
   पति व बच्चे,दोनों को खींच कर सड़क पर ले आए और दोनों की जमकर धुनाई की। राहगीरों ने भी खूब चटकारे लिए। इसके पूर्व भी होटल में कई बार प्रेमी युगल पकड़ेे गए है।
   बता दें कि हापुड़ के होटलों में यह धंधा जमकर होता है और प्रेमी युगलों को महंगी दरों पर होटल में कमरे उपलब्ध कराए जाते है।