संघ शाखा पर दंड प्रहार में शमिल हुए स्वयंसेवक

 संघ शाखा पर दंड प्रहार में शमिल हुए स्वयंसेवक
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : हापुड़ की नवज्योति कालोनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा पर दंड प्रहार का आयोजन किया गया।
   शाखा स्थल पर भाजपा विधायक विजयपाल व स्वयंसेवकों ने दंड प्रहार का प्रदर्शन कर संघ के प्रति अपनी-अपनी निष्ठा व्यक्त की। कोहरे में लगी शाखा में स्वयंसेवकों ने व्यायाम किए और देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गाए।