चिकन सैंटर से गर्म मसालों का नमूना लिया
हापुड़, सीमन:जिलाधिकारी महोदया के निर्देशन में कार्य करते हुए शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हापुड़ की टीम द्वारा चाइनीज चिकन सेंटर दिल्ली रोड हापुड़ के प्रतिष्ठान पर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए मिक्स मसाला एवं गरम मसाले के 2 नमूने संग्रहित किए गए। उपरोक्त दोनों नमूनों को जांच हेतु राजकीय लैब में भेजा गया है।रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।