उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद और थाना इंदिरापुरम पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध असलहे और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। आपको बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इंदिरापुरम इलाके में कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को घेराबंदी कर धर-दबोचा। पूछताछ में पता चला कि ये बदमाश कई राज्यों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और गाजियाबाद में भी बड़ी लूट की योजना बना रहे थे। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से पुलिस को तीन देशी तमंचे व कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई