कांग्रेस जनों ने निकाली दलित संकल्प यात्रा
हापुड़,सीमन: कांग्रेस जनों ने गुरुवार की रात यहां दलित संकल्प यात्रा निकाली। सिकंदर गेट वाल्मीकि मंदिर से होते हुए तगासराय रोड पर दलित संकल्प यात्रा निकाली। इस मौके पर कांग्रेस के सभासद नरेश कुमार भाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाथरस की पीड़ित बिटिया के परिवार के साथ को वादा किया था उस अभी तक पूरा नहीं किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश पारचा ने कहा कि प्रदेश सरकार दलित वर्ग की आवाज़ को लगातार दबा रही है और जो कोई भी उनके हक़ की बात कर रहा है उस पर अत्याचार कर रही है। शहर सचिव भरत लाल शर्मा ने कहा कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के साथ है और जब तक पीड़ित परिवार को न्याय और उनका हक़ नहीं दिला देता चुप नहीं बैठेगा भले ही बड़े से बड़ा आंदोलन करना पड़े।
इस मौके पर शेर सिंह परचा, अमरदीप, विशन वैद, मनोज वैद, वैद प्रकाश लोट, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, विनोद जाटव, तरेश्वर त्यागी, अनूप कर्दम,आकाश कुमार, आशुतोष शर्मा, नितिन सिंह जाटव, प्रदीप कुमार और अंकित शर्मा मौजूद रहे।