टीबी रोगी खोज अभियान होगा तेज

 टीबी रोगी खोज अभियान होगा तेज

हापुड़, सीमन:मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा कार्यक्रम के 2 जनवरी से आरम्भ होकर 12 जनवरी तक चलने वाले वाले द्वितीय चरण सघन क्षय रोगी खोज अभियान की तैयारी में गुरुवार को  जिला क्षय रोग केंद्र दस्तोई रोड़ सभागार में टीम मेम्बरों की ट्रेनिंग कराई गयी। ट्रेनिंग कार्यक्रम में मुख्य ट्रेनर मनोज कुमार व सुशील चौधरी ने ट्रेनिंग दी।

 जिला छय रोग अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह ने बताया कि इन 10 दिवसों में टीमें हापुड़ के शहरी क्षेत्रों में घर -घर जाकर टी0 बी0 के लक्षणों की स्क्रीनिंग करेगी व लक्षण मिलने पर उस व्यक्ति का बलगम का सैम्पल लिया जायेगा जिसकी बलगम की जाँच आधुनिक मशीनों द्वारा की जायेगी, यदि बलगम में टी0बी0 की बीमारी पाई जाती हैं तो रोगी का इलाज तुरन्त आरम्भ किया जायेगा व साथ ही मरीज को 500 रुपये प्रति माह, छह माह तक पोषण भत्ता भी दिया जाता हैं। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा, जिला पी0पी0एम0 समन्वयक सुशील चौधरी व एस0टी0एस0गजेन्द्र पाल सिंह एस0टी0एल0एस0 रामसेवक,ब्रजेश कुमार व हसमत अली मौजूद रहे।