शिकायतों के निस्तारण में हापुड़ टाप 10 में

 शिकायतों के निस्तारण में हापुड़ टाप 10 में
लखनऊ,निस : जन-शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। जिलों के बीच बेहतर करने की प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। इसी का नतीजा रहा कि दिसम्बर में अमेठी सहित छह जिले एक साथ टाप-1 रैंक पर आए है। वहीं,हापुड़ व बुलंदशहर टाप-10 में शामिल हैं। दूसरी ओर प्रयागराज व आगरा जैसे बड़े जिलों में शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता की हिदायतों का खास फर्क नजर नहीं दिखा।
   एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। टाप-10 में जिलों की संख्या 14 है। इनमें टाप रैंक वाले छह जिलों के अलावा संतकबीरनगर को सातवीं,हरदोई व हापुड़ को आठवीं तथा प्रयागराज,बुलंदशहर,रामपुर, रायबरेली व वाराणसी को संयुक्त रुप से 10 वीं रैंक मिली है।