उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने लूट-चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल और अवैध चाकू बरामद हुए है। आपको बता दें कि थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने अपराध पर शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपियों के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, लूटे गए एक मोबाइल और दो अवैध चाकू भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने लूट-चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और दो अवैध चाकू बरामद