7 इलाकों से सील हटाई गई
हापुड़, सीमन : कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सील किए गए इलाकों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से शुक्रवार को अनसील कर दिया यानि के प्रतिबंधि इलाकों से सील हटा दी गई है। कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है। ये इलाके है। रेलवे कालोनी हापुड़,शांति नगर चमरी हापुड़, गांव झड़ीना गढ़, बहादुरगढ़,मठमलियान पिलखुवा,रेवती कुंज हापुड़,ब्रह्मनान चाहकमाल हापुड़।
7 इलाकों से सील हटाई गई