लूट के झूठे षड्यंत्र का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी मुस्कान और उसके चाचा गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में एक भाभी ने अपनी नंद के जेवरात हड़पने के लिए लूट का पूरा षड्यंत्र रच दिया। मसूरी पुलिस ने लूट के झूठे षड्यंत्र का खुलासा करते हुए आरोपी मुस्कान और उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुस्कान की निशानदेही पर जेवरात भी बरामद कर लिए है। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि बीती आठ अक्टूबर 2024 को थाना मसूरी क्षेत्र के ग्राम नाहल में एक महिला ने सूचना दी की। उसके छह महीने के बच्चे को चाकू की नौक पर लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है जिसके बाद पुलिस ने घटनाक्रम की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला मुस्कान ने ही जेवरात हड़पने के लिए अपने चाचा के साथ मिलकर लूट का झूठा षड्यंत्र रचा था जिसके बाद साजिद और मुस्कान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।