बंद मकान से लाखों की चोरी
हापुड़, सीमन: थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत आवास विकास के पास गंाधी विहार कालोनी में बदमाश गुरुवार की रात को एक घर का ताला चटका कर नौ हजार रुपए नकद,एलईटी व लाखों रुपए के जेवर चोरी कर ले गए।
गांधी विहार में सौरभ शर्मा परिवार के साथ रहते है। सौरभ ड्यूटी गए थे और पत्नी मायके गई थी। घर पर ताला लगा था। मकान पर ताला लटका देखकर बदमाश आ धमके और ताला तोड़कर बदमाश घर से नौ हजार रुपए नकद,एलईटी व 6 कंगन,अंगूठी व चैन चोरी कर ले उड़े।
घर का ताला टूटा हुआ देखकर पड़ोसियों ने सौरभ को सूचना दी। सौरभ की तहरीर पर थाना हापुड़ देहात ने रिपोर्ट दर्ज की है।
बंद मकान से लाखों की चोरी