आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में गाजीपुर बार्डर पहुंचे हापुड़ के किसान
हापुड़, सीमन:राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड़ की टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी के नेतृत्व में गाजीपुर बार्डर पर पहुंची और किसान आन्दोलन को लेकर सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की।
पश्चिमी उत्तर प्रदेशाध्यक्ष सुमन त्यागी ने कहा कि लगातार दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरो पर किसानों की मौतें हो रही हैं या किसान आत्महत्या कर रहें हैं। लेकिन किसानों के बीच में कोई सरकार का प्रतिनिधि नहीं आया। जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने कहा कि सरकार को तुरंत न्यूनतम समर्थन मूल्य की खरीद की सुनिश्चितता पर कानून बनाने की जरूरत है। चाहें किसानों की फसलों को कोई भी खरीदें। जिला प्रवक्ता हाक्मीन अली मन्सूरी ने कहा कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था कुछ अहम मुद्दों पर किसानों के साथ है क्योंकि राष्ट्रीय सैनिक संस्था सैनिक संतो व किसानों को मिलाकर बनाया गया संगठन है।
किसानों की हौसलाअफजाई करने के लिए गाजीपुर बार्डर पर पहुंचने वालों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी, हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, महिला ब्रिगेड की जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी, जिला प्रवक्ता हाक्मीन अली मन्सूरी, मुकेश प्रजापति, ताराचंद जाटव, दिवाकर त्यागी व चिराग त्यागी मौजूद थे।