युवा प्रेरणा सप्ताह का हुआ आरंभ

 युवा प्रेरणा सप्ताह का हुआ आरंभ
हापुड़, सीमन : स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी व कार्यकर्ताओं द्वारा युवा प्रेरणा सप्ताह बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।  रविवार को खेल व शारीरिक कार्यक्रमों के साथ युवा प्रेरणा सप्ताह का प्रारंभ हुआ। युवाओं ने पासिंग दा पास,जम्पिंग जैक आदि का आनंद लिया। आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख मयूर ने बताया कि पूरे सप्ताह प्रतिदिन क्रमश: बौद्धिक प्रतियोगिता,सामुहिक सूर्यनमस्कार,प्रश्रोत्तरी,कबड्डी, राममंदिर अभियान,दंड प्रहार मूवी के कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डा.किशोर कुमार,डायरेक्टर स्वामी विवेकानंद स्टडी सेंटर ने युवकों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि स्वामी जी हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार करते हेतु शिकागो धर्म सम्मेलन में गए वहां उन्होंने अपने विचार धर्म सभा में रखे,स्वामी जी के विचारों से वहां उपस्थित सभी गणमान्य लोग बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने अपने विचारों से सभी का दिल जीत लिया,तथा पूरे विश्व में हिंदू धर्म का प्रचार किया।
   इस अवसर पर अभिषेक,वैभव,केशव,तुषार,माधव, प्रतीक,आशीष,दिपांशु,यश,आर्यन, ध्रुव,शरद आदि उपस्थित थे।