बंदरों के हमले में चार बालिकाएं घायल
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की शहरी व ग्रामीण इलाकों में बंदरों का आतंक छाया है,जिससे लोग परेशान है। गांव श्यामनगर में शनिवार को बंदरों ने चार बालिकाओं पर हमला कर घायल कर दिया। भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रशासनिक अधिकारी को शनिवार को ज्ञापन देकर बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।
भाकियू भानु के अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी,सुधीर त्यागी,सिपट्टर प्रधान,सियानंद त्यागी,मांगेराम आदि ने शनिवार को प्रशासनिक अफसर को एक ज्ञापन दिया और कहा कि गांव श्यामनगर में बंदरों ने हमला कर सोनम,खुशबू,रिषीका,बसना आदि को घायल कर दिया। बंदर आए दिन ग्रामीणों पर हमला करते रहते है। बंदरों के आंतक से ग्रामीण भयभीत है। भाकियू ने बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।
बंदरों के हमले में चार बालिकाएं घायल